Pregnant women can now also get corona vaccine or not. This doubt is over now. Let us tell you that any pregnant woman can now get the corona vaccine, not only this, pregnant women will not have to queue for the vaccine. Vaccination campaign of pregnant women has started in Bhubaneswar, Odisha from Wednesday.
गर्भवती महिलाएं भी अब कोरोना टीका लगवा सकती है या नहीं। इस बात का संशय अब खत्म हो चुका है। बता दें कि कोई भी गर्भवती महिला अब कोरोना वैक्सीन लगवा सकती हैं,इतना ही नहीं गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन के लिए लाइन में नहीं लगना होगा।ओडिशा के भुवनेश्वर में बुधवार से गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है।
#Coronavirus #CoronaVaccination #Odisha